उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में भीषण सड़क हादसा, 3 जवानों की मौत, 2 की हालत गंभीर - सड़क हादसे में 3 जवानों की मौत

बस्ती में भीषण सड़क हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई. वहीं, 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा दो वाहनों की आपसी भिड़ंत में मुंडेरवा थाना इलाके के खझौला पुलिस चौकी के पास हाईवे पर हुआ.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Mar 4, 2022, 8:10 AM IST

Updated : Mar 4, 2022, 10:07 AM IST

बस्ती:उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई. वहीं, 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा दो वाहनों की आपसी भिड़ंत में मुंडेरवा थाना इलाके के खझौला पुलिस चौकी के पास हाईवे पर हुआ. जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बल के 3 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी देते परिजन.

बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना के खझौला एनएच-28 पर भीषण सड़क हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई. वहीं, 2 जवान घायल हो गए. जिनमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

मृतक जवानों की पहचान सीआरपीएफ 112 बटालियन के जवान के रूप में हुई है. मृतक जवान हीरालाल गोरखपुर के बेलघाट थाना के धोबीपार के रहने वाले थे. जयप्रकाश देवरिया जिले के थाना लार के रहने वाले थे और धर्मेंद्र देवरिया जीके के विशुनपुरा के रहने वाले थे.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठवें चरण का चुनाव कराकर जवान 7वें चरण के चुनावी डयूटी में जा रहे थे. इस दौरान हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने जवानों से भरी बोलेरो को टक्कर मार दी. जिसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और 3 जवानों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंसे जवानों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ट्रक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है.

इसे भी पढे़ं-आगरा-ग्वालियर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत

Last Updated : Mar 4, 2022, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details