बस्ती: जिले में मंगलवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें लगभग सभी प्रवासी हैं. वहीं जनपद के सलटौआ ब्लॉक की तीन सगी बहनें भी हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है. हालांकि लड़कियों के पिता मई में महाराष्ट्र से आए थे, जो क्वारंटानइ सेंटर पर रखे गए थे. इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 198 हो गई है. इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की. वहीं जिले में तीन कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. अब तक जनपद में करीब 45 हजार प्रवासी आ चुके हैं.
बस्ती में कोरोना के 29 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 198
बस्ती जिले में मंगवार को आई जांच रिपोर्ट में 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी ने की है. इनमें से लगभग सभी प्रवासी हैं, जो बाहर से आए हैं. केवल तीन सलटौआ ब्लॉक की रहने वाली सगी बहनें हैं. हालांकि इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन इनके पिता पिछले दिनों ही महाराष्ट्र से लौटे हैं, जो क्वारंटाइन में थे.
दरअसल, जिले में सोमवार रात और मंगलवार दोपहर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 198 हो गई है. इसमें पांच की मौत हो चुकी है, जबकि 43 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 150 पहुंच गई है.
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि संक्रमित मरीज महाराष्ट्र से लौटकर आए थे, जिसके बाद इनका सैंपल लेकर जांच के लिए गोरखपुर भेजा गया था. इन सभी को अलग-अलग जगहों पर क्वारंटाइन किया गया था. साथ ही सलटौआ ब्लॉक के छनमतियां गांव की तीन बहनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इनके पिता महाराष्ट्र से आए थे और जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद भर्ती किए गए थे. परिवार के छह अन्य लोगों को भी मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. उन्होंने बताया कि जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. ज्यादातर जो पॉजिटिव केस आ रहे हैं, वो बाहर के ही हैं. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. अभी 383 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.