बस्ती: जिले में शनिवार को दो लैब टेक्नीशियन समेत 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 531 पहुंच गई है. इसमें से 13 मरीज दूसरे जिलों के हैं. सिर्फ जिले की मरीजों की संख्या 518 है. कुल 531 मरीज में से अब तक 17 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 361 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. फिलहाल जिले में 140 एक्टिव केस हैं. इन आंकड़ों की पुष्टि जिले के डीएम आशुतोष निरंजन ने की.
बस्ती में मिले 29 नये कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 531 - corona update in basti
यूपी के बस्ती जिले में 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 531 पहुंच गई है. वहीं अब तक 17 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 140 एक्टिव केस हैं.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज से शनिवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में दो लैब टेक्नीशियन समेत 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दोनों लैब टेक्नीशियन ट्रूनाट मशीन से कोरोना की जांच करते थे. डीएम ने बताया कि अब तक 18849 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 17613 की रिपोर्ट मिल चुकी है. 1236 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. साथ ही जानकारी दी कि अब तक 17082 सैंपल्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में करीब सवा लाख प्रवासी आ चुके हैं. इनके आने के बाद से गांव से गली तक कोरोना संक्रमित मरीज बढ़े हैं. अब तक हुए 18 हजार से अधिक कोरोना जांच में 531 पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमितों में लालगंज और कलवारी थाने के दारोगा के अलावा सिपाही, सीएमओ दफ्तर के कई लिपिक और डॉक्टर भी शामिल हैं. प्रशासनिक महकमे में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. प्रशिक्षु एसडीएम के साथ जिला कृषि अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. 17 जुलाई को एक भाजपा नेता भी पॉजिटिव पाए गए थे.