बस्ती:कलवारी पुलिस ने धोबहट तिराहा थाना कलवारी के पास से मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी अनुज दुबे उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, कट्टा और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
एएसपी पंकज ने बताया कि एसओ कलवारी संतोष सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ अभियुक्त अनुज दूबे को धोबहट तिराहा थाना कलवारी के पास घेर लिया. बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास चोरी की एक बाइक, एक कट्टा, एक कारतूस और 1560 रुपये बरामद हुए हैं. अनुज दुबे उर्फ गुल्ली निवासी उमरिया थाना दुबौलिया का निवासी है.