बस्ती: सीएम योगी काननू व्यवस्था को लेकर कितने भी सख्त क्यों न हो, पर आपराधिक घटनायें रुकने का नाम नही ले रही हैं. जिले के गांधी नगर चौकी अंतर्गत एसबीआई शाखा के पास दिन दहाड़े महिला के साथ लूट के बाद सनसनी फैल गयी. दिन दहाड़े हुई इस लूट ने जिले की पुलिस पर सवाल खड़ा कर दिया है.
आवास विकास कालोनी की रहने वाली राजेश्वरी देवी एसबीआई एटीएम से 24 हजार रुपये निकाल कर जैसे ही बाहर निकली. तभी पीछे से आये युवक ने धक्का मारकर महिला से कैश और मोबाइल लेकर फरार हो गया.