उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: एटीएम से पैसे निकालने गई महिला से हुई 24 हजार रुपये की लूट - सीएम योगी

बस्ती के गांधी नगर चौकी में एसबीआई शाखा के पास दिन दहाड़े बदमाशों ने महिला से 24 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

महिला से 24 हजार की लूट.

By

Published : Mar 19, 2019, 12:06 AM IST

बस्ती: सीएम योगी काननू व्यवस्था को लेकर कितने भी सख्त क्यों न हो, पर आपराधिक घटनायें रुकने का नाम नही ले रही हैं. जिले के गांधी नगर चौकी अंतर्गत एसबीआई शाखा के पास दिन दहाड़े महिला के साथ लूट के बाद सनसनी फैल गयी. दिन दहाड़े हुई इस लूट ने जिले की पुलिस पर सवाल खड़ा कर दिया है.

महिला से 24 हजार की लूट.

आवास विकास कालोनी की रहने वाली राजेश्वरी देवी एसबीआई एटीएम से 24 हजार रुपये निकाल कर जैसे ही बाहर निकली. तभी पीछे से आये युवक ने धक्का मारकर महिला से कैश और मोबाइल लेकर फरार हो गया.

घटना के बाद महिला ने इस बात की सूचना अपने घर वालो के साथ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ सिटी आलोक सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को घंटो खंगालते रही पर कुछ भी हाथ न लगा.

सीओ सिटी आलोक सिंह ने बताया कि एक महिला ने लूट की सूचना दी थी, जिसके सम्बन्ध मेंबैंक में लगी सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया है. पीड़िता के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details