उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में कोरोना के 20 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 631 हुई - बस्ती में कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को आई रिपोर्ट में 29 लोग संक्रमित पाए गए थे. वहीं गुरुवार को 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 621 हो गई है.

new corona positive case in basti
बस्ती में कोरोना के 20 नए केस

By

Published : Jul 23, 2020, 6:22 PM IST

बस्ती: जिले में कोरोना संक्रमण ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आज फिर 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 621 हो गई है. अब तक 19 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 404 पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वर्तमान समय में जिले में 194 एक्टिव केस हैं. इन आंकड़ों की पुष्टि डिप्टी सीएमओ डॉक्टर फकरेयार ने की है. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासनिक तंत्र सक्रिय है. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. लगातार जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 621 हुई
जिले में कोरोना का कहर सरकारी विभाग तक पहुंच गया है. बुधवार को आई रिपोर्ट में पुलिस और राजस्व विभाग के लोग पॉजिटिव पाए गए. सीएमओ और डीएम कार्यालय में पहले ही पॉजिटिव मरीज मिले थे. हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सरकारी विभागों और नेताओं में संक्रमण बढ़ने से लोग दहशत में हैं.

बीआरडी मेडिकल कॉलेज से बुधवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं आज 20 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 621 हो गई है. अब तक 404 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में कुल 194 एक्टिव केस हैं.

जानकारी देते डिप्टी सीएमओ
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर फकरेयार ने बताया कि अब तक 21761 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इनमें से 20410 की रिपोर्ट मिल चुकी है, जबकि 1351 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमितों को लेवल-वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली और जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में भर्ती करा दिया गया है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details