बस्तीःपिछले महीने ही यातायात माह था. इस दौरान पुलिस ने जगह-जगह यातायात के बारे में लोगों को जागरूक किया लेकिन इसके बावजूद सड़क हादसों में कोई कमी नहीं आई है. यातायात माह खत्म होते ही लोग बिना हेल्मेट के तेज रफ्तार बाइक से फर्राटे भरते हुए रोड पर नजर आ रहे हैं. रविवार रात भी तेज रफ्तार के कारण दो हादसे हुए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
तेज रफ्तार ने ली दो की जान, कई जिंदगी और मौत से जूझ रहे - सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार रात तेज रफ्तार में बाइक चलाने के कारण दो अलग-अलग हादसे हुए. दोनों हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं.
ओवरटेक करने में भिड़े
पहली घटना कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर देखने को मिली. यहां बिना हेलमेट लगाए दो बाइक सवार, ट्रक को ओवर टेक करते समय आपस में आमने-सामने भिड़ गए. ट्रक दोनों बाइकों को कुचलते हुुए आगे निकल गया. दोनों बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस जिला अस्पताल बस्ती भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दो लोगों को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. वहीं, दूसरी घटना दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग के कुंवरपुरवा के पास देर रात हुई. अपनी दुकान बंद करके दुकानदार घर जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दुकानदार पंकज कुमार को पीछे से जोरदार ठोकर मारी. जिससे दुकानदार पंकज की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया. तेज रफ्तार से असमय ही दो लोगो की जान चली गई.