बस्ती: जिले में सोमवार को भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिला कारागार में 374 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 191 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 8 गंभीर मरीजों को कैली अस्पताल के एल-2 वार्ड में भर्ती किया गया है. बाकी 183 मरीजों को जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर भर्ती कराया गया है.
बस्ती: जिला कारागार के 191 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव - बस्ती में कोरोना मरीज
यूपी के बस्ती जिले में सोमवार को भारी संंख्या में कोरोना मरीज मिले. सुबह आई रिपोर्ट में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 191 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
वहीं जिले में सोमवार की सुबह आई रिपोर्ट में 46 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिससे आज जनपद में कुल मिलाकर 237 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या भी 34 हो गई है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1374 हो गई है. अब तक 800 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ एक्टिव मरीजों की संख्या अब 540 हो गई है.
जिला कारागार में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से जेल में हड़कम्प मच गया है. बढ़ते आंकड़ों को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. शहर से लेकर गांव तक 175 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें सदर तहसील में 106, हर्रैया में 44, भानपुर में 21 और रुधौली में 4 हैं. इन जगहों पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में अब तक 42,157 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 41,414 की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 40,198 की रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं अभी 743 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. सोमवार को भी 1162 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.