बस्ती: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 405 हो गई है. वहीं अब तक 16 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 335 पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल अब जिले में 54 एक्टिव केस हैं. इन आंकड़ों की पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है. डीएम ने कहा कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. लगातार जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है.
बस्ती में अभी भी विभिन्न शहरों से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. इससे लोग लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे ही लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई. इनमें 15 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं जनपद में बीते दिनों एक पुलिसकर्मी और अन्य विभागों के सरकारी कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से कोरोना का खतरा और बढ़ गया है.
1026 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार