बस्ती: जिले में स्वतंत्रता दिवस पर मिलने वाला डीजीपी का प्रशंसा चिह्न बस्ती में एक-दो नहीं, बल्कि 14 पुलिसकर्मियों की सीने पर चमकेगा. एसपी बस्ती हेमराज मीणा को गोल्ड और बाकी को सिल्वर मेडल मिला है. सभी आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड, एटीएम चोरी सहित एक दर्जन से अधिक संगीन वारदातों में मुठभेड़ और सफल खुलासा करने वाली टीम में शामिल रहे हैं.
बस्ती: एसपी समेत 14 पुलिसकर्मी डीजीपी मेडल से होंगे सम्मानित
15 अगस्त बस्ती पुलिस के लिए गौरव का दिन लेकर आया है. बस्ती के 14 पुलिस के जवानों को उनकी वीरता के लिए डीजीपी मेडल के लिए चयन किया गया है.
पुलिस कप्तान हेमराज मीणा के साथ ही दो निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (मेडल) से सम्मानित करेंगे. इस दौरान एसपी हेमराज मीणा को गोल्ड मेडल मिलेगा. कोतवाल रामपाल यादव, पुरानी बस्ती थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह, हर्रैया के थानाध्यक्ष सर्वेश राय और वाल्टरगंज के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज को डीजीपी के सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
सिल्वर मेडल के लिए हेड कांस्टेबल विजय प्रकाश दीक्षित, महेंद्र यादव, कांस्टेबल हिन्द आजाद, जर्नादन प्रजापति, सत्येंद्र सिंह, मनोज राय और राकेश पटेल भी चयनित किए गए हैं. आईजी एके रॉय ने कहा कि बस्ती परिक्षेत्र के लगभग 14 पुलिसकर्मियों को यह सम्मान मिल रहा है. खासकर बस्ती एसपी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा रहा है. एसपी हेमराज मीणा समेत सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देता हूं.