उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: 23 में से 13 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, एक की मौत

यूपी के बस्ती में 23 पॉजिटिव मरीजों में से 13 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं एक युवक की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन ने इन 13 लोगों को घर जाने की अनुमति दे दी है.

डीएम आशुतोष निरंजन ने  कोरोना के बारे में जानकारी दी
डीएम आशुतोष निरंजन ने कोरोना के बारे में जानकारी दी

By

Published : Apr 27, 2020, 8:57 AM IST

बस्ती:कोरोना से बस्ती के युवक की यूपी में पहली मौत हुई थी. इसके बाद से मृतक के परिवार के कई सदस्य एक-एक कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. देखते ही देखते जनपद में कोरोना के 23 पॉजिटिव केस हो गए. इन सभी को मेडिकल कॉलेज और मुंडेरवा सीएचसी में भर्ती किया गया. वहीं अब बस्ती के लिए अच्छी खबर यह है कि इलाज के बाद 13 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी है.

कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रयास जारी
अब जनपद के लिए अच्छी खबर ये है कि कोरोना के सिर्फ 9 पॉजिटिव केस हैं. जिसके बाद से जनपद अब रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है. उम्मीद है कि जल्द ही जनपद कोरोना मुक्त होकर ग्रीन जोन में पहुंच जाएगा. जिला प्रशासन भी कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. अब तक 1508 लोगों की सैंपलिंग कराई जा चुकी है. जिसमें से 1299 की रिपोर्ट अब तक प्राप्त हुई है और 209 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

पांचों हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील किया गया
11 हजार 262 लोगों को होंम क्वॉरंटीन किया गया है. 671 लोगों को स्कूल में क्वॉरंटीन किया गया है. वहीं 191 लोगों को हॉस्पिटल में क्वॉरंटीन किया गया है. लॉकडाउन का पालन न करने वाले 173 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिले के पांचों हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सारी आवश्यक वस्तुओं, दवाओं की होम डिलीवरी कराई जा रही है. वहीं अभी तक दिन में 2 बजे तक खुलने वाली किराने की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. सिर्फ होम डिलीवरी के लिए ही छूट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details