बस्तीः जिले के नगर थाना क्षेत्र में दूध का पैसा बकाया होने पर दबंगों ने 12 साल के लड़के को गोरी मार दी (12 year old child shot). फायरिंग कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. गोली लगने से घायल लड़के को परिजन आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित पिता की तहरीर पर नगर थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया है.
डिप्टी एसपी विनय चौहान ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के कैथवलिया लाला गांव के निवासी बलराम यादव पिपरौला निवासी अंशू उर्फ अनुराग से दूध खरीदता था. दूध का कुछ पैसा बलिराम यादव पर बकाया हो गया था. सोमवार को अंशू अपने एक साथी के साथ बलराम यादव के घर पैसा मांगने पहुंचा, जहां पैसे हिसाब-किताब को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसी दौरान अंश दूबे ने अपने पास रखे तमंचे से फायर कर दिया, जो मौके पर मौजूद बलराम के बेटे सत्यम (12) के पैर में जा लगी. फायरिंग कर अंशू मौके से भागने लगा, जिसे परिजनों और ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, अंशू के साथ घटना को अंजाम देने पहुंचा उसका साथी तंमचा लेकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.