उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब के जलकुंभी में फंसकर 11 गोवंशों की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

बस्ती जिले के एक गांव में स्थित तालाब से करीब एक दर्जन गोवंशों के शव बरामद हुए हैं. सूचना पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.

बस्ती में मिले गोवंशों के शव.
बस्ती में मिले गोवंशों के शव.

By

Published : Dec 10, 2021, 6:49 PM IST

बस्तीःजिले के विक्रमजोत ब्लॉक के लखना पाठक गांव स्थित जलकुंभी भरे तालाब में शुक्रवार को एक दर्जन गोवंश मिले हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी गोवंशों की मौत जलकुंभी में फंसकर हुई है. गोवंशों के शव मिलने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर डीएम, एसपी से लेकर पूरा अमला आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. वहीं, गोवंशों की मौत पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को मांग पत्र भी सौंपा.

बस्ती में मिले गोवंशों के शव.

घटना स्थल पर पहुंचा प्रशासनिक अमले ने आनन-फानन में गोवंशों को तालाब से निकलवाया. इसके बाद तालाब के ही किनारे गोवशों को जेसीबी की सहायता से दफनाया गया. वहीं, समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय ने एसपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि गोशाला नहीं होने के कारण गोवंशों की आए दिन मौत हो रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण ही गोवंशों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें-गांव के विकास के लिए आए धन में गोलमाल कर प्रधान मालामाल, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

वहीं, मौके पर पहुंची एसडीएम अमृत कौर ने बताया कि 11 गोवंशों की मौत जलकुंभी में फंसने से हुई है. मौके पर पहुंचकर गोवंशों के शवों को तालाब से निकलवाकर दफना दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति का आंकलन करने के बाद गोशाला का निर्माण कराया जाएगा.

वहीं, घटना स्थल पर पहुंची डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि गोवंशों की मौत प्राकृतिक है, इसमें किसी आरजकतत्व का हाथ नहीं है. उन्होंने बताया कि अब तक 11 गोवंशों के शव बरामद हुए हैं. इन शवों का पोस्टमार्ट कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details