बस्तीःजिले के विक्रमजोत ब्लॉक के लखना पाठक गांव स्थित जलकुंभी भरे तालाब में शुक्रवार को एक दर्जन गोवंश मिले हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी गोवंशों की मौत जलकुंभी में फंसकर हुई है. गोवंशों के शव मिलने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर डीएम, एसपी से लेकर पूरा अमला आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. वहीं, गोवंशों की मौत पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को मांग पत्र भी सौंपा.
घटना स्थल पर पहुंचा प्रशासनिक अमले ने आनन-फानन में गोवंशों को तालाब से निकलवाया. इसके बाद तालाब के ही किनारे गोवशों को जेसीबी की सहायता से दफनाया गया. वहीं, समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय ने एसपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि गोशाला नहीं होने के कारण गोवंशों की आए दिन मौत हो रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण ही गोवंशों की मौत हुई है.