उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिन पहले हुए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या - UP Crime News

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला बरेली से है, जहां पिछले दो दिन पहले ही शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद शुक्रवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, इस घटना में उसका साथी बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसे उपचार के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दो दिन पहले हुए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या
दो दिन पहले हुए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 2, 2021, 6:51 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 7:30 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद (Criminals raised spirits in UP)होते जा रहे हैं. ताजा मामला बरेली से है, जहां पिछले दो दिन पहले ही शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद शुक्रवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, इस घटना में उसका साथी बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसे उपचार के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, बरेली के किला थाना क्षेत्र (Bareilly Fort Police Station) इलाके के रहवासी 20 वर्षीय आदिल गद्दी दूध की डेरी चलाते थे. बताया जा रहा है कि आदिल शुक्रवार की देर रात अपने दोस्त नदीम के साथ बाहर खाना खाने के लिए निकला था.

आरोप है कि तभी उस पर उसके पड़ोस में रहने वाले अंजुम और उसके साथियों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने अवैध तमंचा से आदिल के सीने पर गोलियां दागी और वहां से फरार हो निकले. इस घटना में आदिल का साथी नदीम भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात आदिल की मौत हो गई, जबकि उसका साथी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

इसे भाी पढ़ें - प्रेतआत्मा पर नवजात बच्ची को मारने का लगाया आरोप, पुलिस से कार्रवाई की मांग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही मोहल्ले के ही रहने वाले अंजुम अनम और उसके साथियों से आदिल का विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी. दो दिन पहले छोटी-सी बात पर लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों का आपस में समझौता भी हो गया था, लेकिन शुक्रवार को फिर अचानक से एक पक्ष ने आदिल पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी गोली लगने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर रात आदिल अपने दोस्त नदीम के साथ रेस्टोरेंट पर कुछ खाने पीने को निकला था. आरोप है कि तभी जसौली मोड़ पर अंजुम, अनम और उसके साथियों ने आदिल को घेर लिया और उन दोनों के साथ मारपीट करते हुए अवैध तमंचे से आदिल के सीने पर गोलियां दाग दी. गोली लगने से घायल आदिल मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि उसके साथी नदीम के साथ आरोपियों ने मारपीट की.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची किला थाने की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आदिल की हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आदिल की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. किला थाने की पुलिस ने मृतक आदिल के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी हैं और जल्द ही उनको गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

उक्त मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि किला थाना क्षेत्र में आदिल और उसके दोस्त नदीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और आदिल की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों पक्षों में शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उनको गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details