बरेली: आंवला के गौसिया चौक का रहने वाला एक युवक बुर्का पहनकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा. युवक का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसने एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार करवाया था. कुछ दिन बाद पुलिस ने चोर को छोड़ दिया. इसके बाद से पुलिस की ओर से उसे बार-बार धमकाया जा रहा था. यही वजह रही कि पीड़ित युवक को बुर्का पहनकर एसएसपी ऑफिस आना पड़ा.
बरेली: पुलिस के खौफ से बुर्का पहनकर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा युवक - बरेली
दारोगा से बचने के लिए एक युवक बुर्का पहन कर एसएसपी ऑफिस पहुंचा. पहले तो लोगों ने सोचा कि ये कोई महिला है, जो एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने आई है. वहीं जब युवक ने अपने चेहरे से बुर्का हटाया तो एसएसपी ऑफिस में मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
क्या है मामला-
⦁ आंवला के गौसिया चौक का रहने वाला एक युवक पुलिस से बचने के लिए बुर्का पहनकर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा.
⦁ पीड़ित युवक का कहना है कि कुछ समय पहले उसने एक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
⦁ इसके बाद चोर के साथ मिलकर एक दारोगा ने उसे चौकी में पीटा और फिर उसका शांति भंग में चालान कर दिया.
⦁ पीड़ित युवक ने दारोगा के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की, जिसके बाद दारोगा उसे धमकाने लगा.
⦁ दारोगा ने पीड़ित को मुकदमा वापस न लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही.
दारोगा ने दर्ज कराया छेड़खानी का मुकदमा-
⦁ पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत वापस नहीं ली, तो दारोगा ने एक महिला की तरफ से उसपर छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया.
⦁ कुछ दिन पहले भी दारोगा ने पीड़ित युवक के पड़ोसी के साथ मिलकर उस पर घर में घुसकर मारपीट और चोरी का मुकदमा दर्ज कराया.
⦁ दारोगा की दबंगई के चलते युवक को बुर्का पहनकर क्षेत्र में घूमना पड़ रहा है, जिसकी उसने एसएसपी से शिकायत की.
⦁ हालांकि एसएसपी मुनिराज ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया और सीओ को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.