उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की पूर्व प्रेमी की हत्या, गिरफ्तार - murder in bareilly

यूपी के बरेली में त्रिकोणीय प्रेम संबंध में एक महिला ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या करा दी. पुलिस ने सोमवार को हुई हत्या की वारदात का मंगलवार को खुलासा कर दिया.

etv bharat
प्रेमिका ने प्रेमी से मिलकर की पूर्व प्रेमी की हत्या.

By

Published : Mar 4, 2020, 3:35 AM IST

बरेली: शहर कोतवाली क्षेत्र में सेल्समैन मोनू की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कत्ल और घटना के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं. पुलिस का मानना है कि सेल्समैन की हत्या त्रिकोणीय प्रेम संबंधों के चलते हुई थी, जिसका पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है.

प्रेमिका ने प्रेमी से मिलकर की पूर्व प्रेमी की हत्या.

मृतक बरेली के भूड़ पट्टी इलाके का रहने वाला था. सोमवार की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के कुमार टॉकीज के नजदीक उसका शव जली अवस्था में मिला था. पॉश इलाके में हुई हत्या के बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने क्राइम ब्रांच और शहर कोतवाली पुलिस को जल्द ही इस वारदात का खुलासा करने के दिशा निर्देश दिए थे.

महिला ने अपना जुर्म किया कबूल

पुलिस ने सबसे पहले सर्विलांस के जरिये मृतक युवक की काल डिटेल्स निकाली, जिसके बाद एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला के थाने पंहुचते ही उसने हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया. महिला ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक और उसका लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही वह सुनील नाम के युवक के संपर्क में आ गई. इस बात की जानकारी उसके पहले प्रेमी को हो चुकी थी.

महिला ने अपने पहले प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और दोनों ने मिलकर सेल्समैन मोनू की गला रेतकर हत्या कर दी.

महिला ने मृतक को फोन करके सुनसान इलाके में बुलाया और फिर उसकी आंखों में मिर्च डाल दी. जैसे ही मोनू की आंखों में सुनील ने मिर्च डाली वैसे ही मृतक तिलमिलाया. उसके बाद सुनील ने मोनू का गला रेत कर हत्या कर दी.

-शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details