बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पड़ोसी ने युवक के पिता को रविवार को पीट दिया था. उसने पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए पड़ोस में रहने वाले युवक सुजीत की सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या (youth murder in barielly) कर दी. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. बारादरी थाने की पुलिस ने चंद घंटों बाद ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर में रहने वाला 30 वर्षीय सुजीत राजपूत की सोमवार को दिनदहाड़े बीच बाजार उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह गंगापुर चौराहे पर एक दुकान के सामने खड़ा था. राहुल ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारा उसकी हत्या की और मौके से फरार हो गया. पुलिस गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी
बरेली में युवक की हत्या के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की और आरोपी की तलाश शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी वीडियो की मदद से बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में राहुल ने हत्या का कारण बताया.
बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि सुजीत की हत्या के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गयी. लोगों से पूछताछ में पता चला कि पड़ोस में रहने वाले राहुल ने सुजीत के कनपटी पर गोली मारकर हत्या की थी. इसके बाद आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया और जब आरोपी राहुल से पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि रविवार को राहुल के घर के सामने सुजीत के रिश्तेदार का एक बच्चा पॉट्टी कर रहा था और उसे राहुल के पिता ने डांट कर भगा दिया. इससे नाराज सुजीत ने रविवार को राहुल के पिता दया प्रसाद के साथ मारपीट की.
पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए राहुल ने सुजीत की हत्या का प्लान बनाया. सोमवार को जैसे ही राहुल गंगापुर चौराहे पर एक दुकान के सामने खड़ा था कि तभी राहुल ने उसकी कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. और मौके से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि बारादरी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि गंगापुर चौराहे पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से गोली मारने वाले राहुल की पहचान हुई. उसको गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. (up news in hindi)
ये भी पढ़ें- पिता ने बेटी को मारी गोली, मां ने ट्रॉली बैग में रखवाई लाश?