बरेली:जनपद में दूसरे समुदाय के युवक ने फेसबुक से एक युवती का नंबर निकाल कर उससे बातचीत कर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद युवक ने फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद युवक ने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया. निकाह के 10 माह बाद प्रेमी युवती को छोड़कर युवक फरार हो गया. पीड़िता ने अब इंसाफ के लिए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
धर्म बदल कर किया निकाह अब पति छोड़ कर हुआ फरार - पत्नी को छोड़कर युवक फरार
यूपी के बरेली जिले में एक युवक अपनी पत्नी को निकाह के 10 महीने बाद छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अफजल सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
![धर्म बदल कर किया निकाह अब पति छोड़ कर हुआ फरार धर्म बदल कर किया निकाह अब पति छोड़ कर हुआ फरार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12208017-thumbnail-3x2-img.jpg)
बरेली के इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के रहने वाली दलित युवती ने आरोप लगाया है कि पीलीभीत के रहने वाले मोहम्मद अफजल ने फेसबुक के जरिए उसका मोबाइल नंबर हासिल कर उससे बातचीत करने लगा. अफजल ने प्यार की बातों में फंसा कर उसे मुलाकात के लिए भी बुलाया. साल 2016 में दोनों की पहली मुलाकात हुई. युवती का आरोप है कि आरोपी ने अपने प्यार जाल में फंसा कर उसे शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया, जहां उसके साथ जबरन संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना ली. इस सब में परिवार वालों ने उसका साथ दिया.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया निकाह
दलित युवती का आरोप है कि अफजल ने उसे फोन कर कहा कि उससे निकाह करे वरना वह उसकी अश्लील वीडियो को वायरल कर देगा, जिसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई सालों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती बदनामी के डर से सब कुछ सहती रही.
दबाव में निकाह करने का आरोप
पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी अफजल के द्वारा धमकाकर और उस पर दबाव बनाकर उसे धर्म परिवर्तन कर निकाह करने को राजी किया गया, जिसके बाद सितंबर 2020 में युवती ने धर्म परिवर्तन कर अफजल के साथ निकाह कर लिया और बरेली में ही किराए पर रहने लगे.
निकाह के बाद मारपीट और उत्पीड़न का लगाया आरोप
पीड़िता की मानें तो निकाह के कुछ दिन बाद ही युवक ने उसके साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. उसने जब मना किया तो उसके साथ मारपीट कर भूखा प्यासा रखा गया, जिसके बाद प्रेमी से पति बना अफजल 10 अप्रैल को उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद अपने साथ हुए धोखे का एहसास होने पर युवती ने पुलिस में शिकायत कर आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता की शिकायत पर बरेली की इज्जत नगर थाने में आरोपी अफजल सहित चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 342 , 476, 313, 323, 504, 506, 3(2)w की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इज़्ज़तनगर थाने के इंस्पेक्टर सतीश यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अफजल उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.