बरेली: ओमान में रह कर नौकरी करने वाले एक युवक पर दूसरे समुदाय की युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है. आरएसएस के कार्यकर्ता ने युवती की जल्द बरामदगी को लेकर थाने का घेराव किया. जबकि पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द से जल्द युवती को बरामद कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री को दूसरे समुदाय का सलीम बहला-फुसलाकर ले गया है, जिसके बाद पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जब जांच शुरू की तो पता चला कि जिस दूसरे समुदाय के युवक सलीम पर आरोप लगाए गए हैं. वह ओमान में काफी समय से रहकर काम करता है.
यह भी पढ़ें-पटना में बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, एक की मौत दूसरा घायल
बताया जा रहा है कि युवती के घर सलीम की बहन और बहनोई का आना जाना था. उसी के जरिए युवती की सलीम से दोस्ती हो गई. दोनों बातचीत करने लगे. कुछ दिन पहले सलीम ने युवती के बैंक खाते में ओमान से पैसे भी भेजे थे और फिर अचानक युवती के घर से गायब हो गई. इसके बाद युवती के घरवालों ने ओमान में रहने वाले सलीम पर ही बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है.
वहीं, इस मामले की जानकारी लगते ही आरएसएस के कार्यकर्ता परिजनों के साथ थाने पहुंचे और घेराव किया, जहां युवती की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग उठाई. स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अरुण सिंह तोमर ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद युवती को कैंट थाने की पुलिस ने बरामद नहीं किया है. उसी को लेकर उनसे जल्द युवती को बरामद करने की मांग की है. पुलिस ने 2 दिन का समय मांगा है और जल्द ही 2 दिन में युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया है.
कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एमपी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी है. जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप