बरेली :गुरुवार की शाम सात बजे बिलासपुर मार्ग पर तिराहा स्थित ईट भट्टे के सामने लहूलुहान अवस्था में एक युवक सड़क किनारे पड़ा हुआ था. घायल युवक के समीप ही उसकी बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई थी. मार्ग से गुजर रहे लोगों ने युवक को एक्सीडेंट में घायल होना मानकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही एंबुलेंस की सहायता से युवक को नगर के सरकारी में अस्पताल लाया गया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने युवक को हादसे में घायल मानकर उसे रेफर कर दिया.
MRI करने पर युवक के सिर में फंसी मिली गोली, घायल समझ डॉ करते रहे इलाज - बरेली खबर
बरेली जिले के मिलक सड़क हादसे में घायल युवक का अस्पताल में एमआरआई कराने पर उसके सिर में गोली फंसी मिली. इलाज के दौरान युवक की शुक्रवार शाम मौत हो गई. शनिवार शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके गांव पहुंचा. शव पहुंचने पर मृतक युवक के घर से लेकर पूरे इलाके में मातम पसर गया.
![MRI करने पर युवक के सिर में फंसी मिली गोली, घायल समझ डॉ करते रहे इलाज युवक की मौत पर मचा कोहराम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10618021-595-10618021-1613245496788.jpg)
दूसरी तरफ खबर पाकर युवक के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने बताया कि घायल युवक नगर की मंडी समिति के सामने रेलवे फाटक को जाने वाले मार्ग के निवासी ओमप्रकाश (35) है. स्वजन युवक को बरेली ले गए और उसे वहां अस्पताल में भर्ती कराया. बरेली में युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर उसे एसिडेंट में घायल होना मानकर उसके घावों पर पट्टियां बांधकर उसका इलाज करते रहे. शुक्रवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसकी एमआरआई करने का निर्णय लिया. एमआरआई करने के दौरान युवक के सिर में गोली फंसी हुई देख डॉक्टरों के होश उड़ गए. डॉक्टरों ने युवक के सिर का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. ऑपरेशन किए जाने से पूर्व ही युवक की मौत हो गई.
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, गुरुवार की शाम सड़क हादसे में युवक के घायल होने की सूचना मिली थी. युवक को नगर के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था. बरेली के अस्पताल में एमआरआई करने के दौरान युवक के सर में गोली लगने की बात स्पष्ट हुई. लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. स्वजनों के द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है. स्वजन अंतिम संस्कार आदि क्रियाओं में व्यस्त हैं.