बरेली :रोजगार की तलाश में सऊदी अरब गए बरेली के निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भारत सरकार की मदद से लगभग 2 महीने बाद युवक का शव बरेली लाया जा रहा है. रोजगार की तलाश में खाड़ी देश गए युवक की मौत के बाद एक उसका परिवार भारत सरकार की तारीफ कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बेटे को खोने के गम से परिवार में शोक का महौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय खाम मोहल्ला निवासी मीना के बेटे की सऊदी अरब में मौत हो गई है. उनका इकलौता बेटा मोहम्मद शाहबाज रोजगार की तलाश में खाड़ी देश गया था. 24 वर्षीय मोहम्मद शाहबाज दिसंबर 2021 में सऊदी अरब में रोजगार तलाशने निकला था. बरेली के ही कुछ लोगों ने उसे वहां काम पर भेजा था.