बरेली: जिले के फतेहगंज पश्चिमी में तीन युवक सुबह अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए भोलापुर गया था. स्नान करते समय तीनों युवक अचानक डूबने लगे. उसके दो साथियों को दो युवकों ने जान पर खेलकर बचा लिया, इस दौरान तीसरा युवक गंगा में समा गया.
बरेली: गंगा में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी - bareilly latest news
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गंगा स्नान के समय एक युवक डूब गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तलाशने की कोशिश की लेकिन अभी तक सफलता हाथ लगी है.
युवक की डूबकर मौत.
क्या है पूरा मामला
- मामला फतेहगंज पश्चिमी के भोलापुर घाट का है.
- यहां तीन युवक सुबह अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए थे.
- स्नान के समय तीनों युवक अचानक डूबने लगे, जिनमें से दो लोगों को युवकों ने बचा लिया.
- तीसरे युवक कृष्णपाल का शव शाम तक नहीं मिला.
- मौके पर थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी टीम के साथ पहुंचे.
- कोई गोताखोर न होने के कारण कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी ने अपनी वर्दी उतारकर रामगंगा में कूद पड़े.
- कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी ने भी युवक की तलाश की वह नहीं मिला.