बरेलीःरेलवे क्रॉसिंग पर हेडफोन लगाकर गाना सुनना एक युवक को भारी पड़ गया. इस लापरवाही ने युवक की जान ले ली. घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र खंजनपुर खंजनीया गांव का है. जहां तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.
लापरवाही ने ले ली युवक की जान
नवाबगंज थाना क्षेत्र के खंजनपुर खंजनीया गांव में उस वक्त हादसा हो गया. जब एक युवक कान में हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था. इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग को पार करते वक्त युवक कब ट्रेन की चपेट में आ गया. उसे पता भी नहीं चला. दरअसल, कान में हेडफोन लगे होने के चलते युवक को ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई और वह ट्रेन की चपेट में आ गया.
'डिप्रेशन में था मृतक संतोष'
शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे संतोष टहलने के लिए निकला था. गाना सुनते जा रहा संतोष जब तक संभल पाता तब तक वह ट्रेन के काफी समीप पहुंच चुका था. संतोष की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. युवक की मौत की सूचना के बाद उसके परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने साथ ले गये. परिजनों ने बताया युवक संतोष काफ समय से डिप्रेशन में था.
परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से किया इनकार
हादसे की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाने के लिए कहा तो परिजनों ने इनकार कर दिया. परिवार के लोगों ने सीओ प्रभात कुमार और कोतवाल सुरेंद्र सिंह पचौरी से पोस्टमॉर्टम नहीं करवाने की अपील की. लेकिन काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
परिवार का एकलौता चिराग था संतोष
सेवाराम की पांच संतानों में संतोष एकलौता बेटा था. सेवाराम की चार बेटियां हैं, जिनकी अब शादी हो चुकी है. परिवारवालों ने बताया संतोष पिछले 2 से 3 सालों से डिप्रेशन में था. संतोष के अचानक ट्रेन से कटकर मौत हो जाने से पूरे परिवार में शोक की लहर है.