उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ दम, 8 दिन पहले ट्रक ने मारी थी टक्कर - ग्राम पीपल साना चौधरी

यूपी के बरेली में सड़क हादसे के शिकार हुए युवक की 8 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है.

ि
ि

By

Published : Aug 12, 2022, 9:02 PM IST

बरेलीःभोजीपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के शिकार हुए नरेश कश्यप की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. ग्राम पीपल साना चौधरी निवासी नरेश कश्यप (30) पुत्र झम्मन लाल कश्यप 4 अगस्त को बाइक से अपने गांव लौट रहा थे. इसी दौरान शाम लगभग 5:30 बजे विलबा पुल के पास तेज गति और लापरवाही से आ रहे ट्रक ने लगभग नरेश को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें-बहन करती रही राखी बांधने के लिए इंतजार, घर पहुंचा भाई का 'शव'

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. यहां इलाज के दौरान 8 दिन बाद नरेश ने दम तोड़ दिया. नरेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने भोजीपुरा थाने में तहरीर दी है. वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया था. जबकि ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details