बरेली:जिले में दिल्ली हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया. वहीं युवक की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक शादी समारोह में शामिल होने मीरगंज जा रहा था. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद जांच की बात कह रही है .
बरेली: दिल्ली हाईवे पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत - युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सरायखाम निवासी इसरार दिल्ली से मजदूरी कर लौट रहा था. इसी दौरान रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे इसरार की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आधार कार्ड की मदद से युवक की शिनाख्त की.
छोटा भाई दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने घर आ रहा था. घर में भतीजे की शादी थी. मुझे फोन पर जानकारी मिली है और पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
मृतक का भाई