उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन की टक्कर से युवक की मौत - स्वामी दयानंद डिग्री कॉलेज परौरा

यूपी के बरेली में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के बहनोई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन के घर नगरिया सादात जा रहा था.

बरेली में सड़क हादसा.
बरेली में सड़क हादसा.

By

Published : May 28, 2021, 5:55 AM IST

बरेलीः जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह से अपनी बहन के गांव नगरिया सादात जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के बहनोई सोहनलाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें-कानपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रकों की टक्कर में दोनों चालक की मौत


रात में बहन के घर जा रहा था मृतक
गांव हुरहुरी गांव में मृतक के बहनोई एक बारात घर चलाते हैं. इनका साला नरेश कुमार (30) पुत्र आशाराम निवासी ग्राम कुबरगढ़ थाना शेरगढ़ लगभग पिछले कुछ सालों से उनके ही पास रहता है. नरेश बुधवार की रात्रि को बारात घर से बिना किसी को बताए खाना खाकर निकल गया. रात्रि करीब 11 बजे नरेश अपनी बहन से मिलने नगरिया सादात चल दिया. जैसे ही स्वामी दयानंद डिग्री कॉलेज परौरा के पास पहुंचा अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे नरेश की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब सूचना हुरहुरी पहुंची तो बहनोई और उनके परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये. इंस्पेक्टर दया शंकर कोतवाली मीरगंज ने बताया कि सरजू प्रसाद के छोटे भाई सोहन लाल की ओर से थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details