बरेली:जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के होली चौक इलाके में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जहां एक मकान से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने जब घर में झांककर देखा तो युवक का शव पड़ा मिला, जिसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.
बरेली: संदिग्ध परिस्थितयों में युवक का शव मिलने से हड़कंप - बरेली युवक का मिला शव
बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव उसके घर से संदिग्ध परिस्थियों में मिलने से हड़कंप मच गया. घर से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, भमोरा के वेदराम मौर्य का परिवार गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करता है. लॉकडाउन के दौरान उनका बेटा 25 वर्षीय सोनू पन्द्रह दिन पहले गांव आया था. दो वर्ष पहले सोनू का विवाह आजमगढ़ की खुशबू से हुआ था. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी गर्भवती है और फिलहाल मायके में है. प्रवासी होने पर आशा कार्यकत्री ने उसके घर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया था.
सोनू के मौसेरे भाई कल्लू मौर्य ने बताया कि एक जुलाई को सोनू बाजार आया तब उसके पास बैठा रहा. उसके बाद से दिखाई नहीं दिया. लोगों ने बताया कि सोनू मानसिक रोगी था. कई दिनों से उसके मकान से बदबू आ रही थी. सोमवार को जब लोगों ने झांककर देखा तो उसका अर्धनग्न शव मकान की गैलरी में पड़ा दिखा. लाश सड़ी गली अवस्था में होने के कारण उसमें से बदबू आ रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं मृतक की मौत कोरोना से होने की आशंका जताई जा रही है.