उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सट्टे में हार गया मां के रुपये, आत्मग्लानि में उठाया ऐसा कदम - देवरनियां नदी में मिला युवक का शव

यूपी के बरेली में शुक्रवार को यहां का एक युवक अपने घर से लापता हो गया था. रविवार को उसका शव देवरनियां नदी से मिला है. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि युवक के पर्स से एक सुसाइड नोट मिला था,जिसमें लिखा था कि वह अपनी मां के 40 हजार रुपये सट्टे में हार जाने की वजह से अपनी जान दे रहा है.

देवरनियां नदी में मिला युवक का शव
देवरनियां नदी में मिला युवक का शव

By

Published : Aug 8, 2021, 10:50 PM IST

बरेली: जिलेके थाना क्षेत्र भोजीपुरा (Police Station Bhojipura) के दोहरिया पचदौरा इलाके में रहने वाले एक युवक का शव देवरनियां नदी (devarniya river) से मिला है. नदी से युवक का शव (dead body of youth) मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. युवक के पर्स से एक सुसाइड नोट मिला था,जिसमें लिखा था कि वह अपनी मां के 40 हजार रुपये सट्टे में हार जाने की वजह से अपनी जान दे रहा है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.बता दें कि युवक बीते शुक्रवार से घर से लापता हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने शनिवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम अब्दुल कादिर है. 18 वर्षीय अब्दुल कादिर पुत्र हारून भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहरिया पचदौरा का रहने वाला था. अब्दुल कादिर शुक्रवार को अपने घर से लापता हो गया था.वह अपना मोबाइल और पर्स घर पर ही छोड़ गया था. अब्दुल कादिर के परिजनों ने थाना भोजीपुरा में शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस और उसके परिजन उसे लगातार ढूंढ रहे थे. रविवार को अब्दुल कादिर का शव गांव के निकट ही देवरनिया नदी में मिला. हालांकि इस दौरान वहां खड़े लोगो ने यह भी कहा कि अब्दुल कादिर की हत्या की गई है. मौजूद लोगों ने गांव के युवक के ऊपर हत्या का इल्जाम भी लगाया है. पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मृत्यु का कारण नदी में डूबना निकलकर सामने आया है.


इस घटना को लेकर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है, शनिवार को युवक के परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की.आज(रविवार) उसका शव नदी में मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवक अपने घर पर अपना मोबाइल पर्स छोड़ गया था, युवक के पर्स से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा हुआ था कि अपनी मां के 40 हजार रुपए सट्टे में हार जाने की वजह से वह अपनी जान दे रहा है.

इसे भी पढ़ें-आगरा: बोरे में मिला अपहृत सेल्स ऑफिसर का शव, रुपयों के लेनदेन में हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details