बरेली:मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नथपुरा में चार लोगों ने चोरी के शक में एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा. इससे उसको चोटें लगी हैं. घायल की पत्नी गंभीर हालत में लेकर उसे थाने पहुंची. घायल ने जिला पंचायत सदस्य सहित कई लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली. पुलिस ने घायल मूलचंद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराया.
कस्बे के मोहल्ला मालीपुरा निवासी मूलचंद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार को वह अपने खेत पर गया था. खेत में उसको नथपुरा के कुछ लोग मिले. नथपुरा के लोग मूलचंद को बात करते हुए गांव में ले गए. मूलचंद का आरोप है कि नथपुरा में लोगों ने घर के पास चोरी के शक में उससे गाली-गलौज की. विरोध करने पर उसको लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इससे उसको चोटें आईं. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. घायल की पत्नी उसे लेकर थाने पहुंची. घायल ने नथपुरा निवासी जिला पंचायत सदस्य सहित चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाकर तहरीर दी. पुलिस ने घायल की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता निरंजन यदुवंशी, मुन्ना लाल, ठाकुर विजेंद्र और मुन्ना लाल के पुत्र राजीव के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में एनसीआर दर्ज कर ली.
उल्लेखनीय है कि नथपुरा के मुन्ना लाल के घर में रविवार को चोर लाखों का जेवर और नकदी चोरी कर ले गए थे. मुन्ना लाल की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. परिजन भी अपने स्तर से चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने बताया कि मूलचंद दो मार्च को जेल से छूट कर आया है. चोरी के मामले में पुलिस उसको कई बार जेल भेज चुकी है. जेल से छूटने के बाद उसको ग्रामीणों ने नथपुरा के आसपास घूमते देखा था.