उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा को लेकर फरार हुआ युवक, परिजनों को धर्म परिवर्तन का डर - love jihad

बरेली में एक युवक पर दुसरे धर्म की लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है. युवती के परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक उनकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कर उसके साथ शादी कर सकता हैं.

दूसरे समुदाय
दूसरे समुदाय

By

Published : Jul 4, 2021, 5:03 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में दूसरे समुदाय की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं, लेकिन अलग-अलग समुदाय होने के चलते लोगों में रोष है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा को उसकी साथ में पढ़ने वाली दूसरे समुदाय की सहेली के भाई से जान पहचान हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे. आरोप है कि शनिवार को मौका लगते ही युवक छात्रा को लेकर फरार हो गया. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि दूसरे समुदाय का उल्फत शाह उनकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में नाबालिग लड़की 'लव जिहाद' की शिकार, हिंदूवादी नेताओं ने घेरा थाना



धर्म परिवर्तन कराने का डर

छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपी उनकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कर उसके साथ शादी कर सकता हैं. उन्होंने बेटी की जान को खतरा भी बताया है. हाफिजगंज थाने की पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर उल्फत और उसका सहयोग करने वाले आरोपियों के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को तलाश कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details