बरेली:बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पेशे से वकील था. बताया जा रहा है कि उसने यह कदम घरेलू विवाद (Domestic Dispute) के कारण उठाया.
जानकारी के मुताबिक, सूरज कश्यप ने शुक्रवार को करीब 8 बजे फांसी लगा ली. परिजनों का कहना है कि गृह क्लेश के चलते युवक ने सुसाइड करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया. सुबह युवक को कमरे में फांसी पर लटका देखकर परिजन दंग रग गए. परिजनों ने युवक को नीचे उतारा और सीधे डॉक्टर के पास ले गए. रजा हॉस्पिटल में रात 9.30 बजे युवक को मृत घोषित कर दिया गया.