बरेली: जिले के सिरौली थाना (sirauli thana bareilly) क्षेत्र में एक युवक ने 55 वर्षीय मंदबुद्धि व्यक्ति (Retarded man) की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली सी बात पर विवाद हुआ था. जिसके बाद युवक ने इस घटना को अंजाम दिया.
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के धनोरा गौरी गांव का रहने वाला 55 वर्षीय रामपाल मंदबुद्धि था. बताया जा रहा है कि रामपाल को गांव के लोग आए दिन मजाक करके उसको परेशान किया करते थे, जिसके बाद रामपाल उनको अपशब्द बोलने लगता था. सोमवार को रामपाल के पड़ोस में रहने वाला सुनील ने उसे कुछ मजाक कर दिया, जिस पर रामपाल ने उसको गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि सुनील ने रामपाल की हत्या कर दी. आरोप है कि सुनील ने घर में रखे भाला मार कर मंदबुद्धि रामपाल की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया .
घटना की जानकारी मिलते ही सिरौली थाने के इंचार्ज अश्वनी सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक का शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस संबंध में सिरौली थाने के इंचार्ज अश्वनी सिंह ने बताया कि मामूली सी बात पर सुनील ने रामपाल को भाला मारकर हत्या करने की बात सामने आई है. मृतक के परिजनों की तरफ से आरोपी सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.