उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले शराब पिलाई फिर साथियों के साथ मिलकर चचेरे भाई की हत्या कर दी - murder accused arrested in bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक लड़की के प्रेम प्रसंग को लेकर हो रही बदनामी से परेशान होकर युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर शव झाड़ियों में छिपा दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को बरामद कर लिया है.

बरेली में हत्या.
बरेली में हत्या.

By

Published : Sep 12, 2021, 2:54 AM IST

बरेलीःजिले में एक लड़की के प्रेम प्रसंग को लेकर हो रही बदनामी से परेशान होकर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है. मृतक दो दिनों से लापता था और परिजनों ने पुलिस से गुमशुमदगी दर्ज कराई थी.

बता दें कि कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला शिवम गुप्ता बारादरी थाना क्षेत्र में रहकर चाय बेचता था. परिजनों ने गुरुवार को शिवम के लापता होने की शिकायत बारादरी पुलिस से की थी.शिकायत के बाद पुलिस ने शिवम गुप्ता की तलाश शुरू की. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि शिवम गुप्ता आखरी बार अपने चचेरे भाई हिमांशु गुप्ता के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने हिमांशु गुप्ता के घर वालों को हिरासत में लिया तो कुछ घंटों बाद ही हिमांशु गुप्ता भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने जब हिमांशु से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने शिवम गुप्ता की हत्या करने की बात कबूली.

बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि हिमांशु गुप्ता और शिवम गुप्ता रिश्ते में तहेरे चचेरे भाई हैं. शिवम का रिश्तेदार की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था लेकिन बदनाम हिमांशु को किया जाता था. आरोपी हिमांशु ने खुद की बदनामी से परेशान होकर शिवम की हत्या का प्लान बनाया. इतना ही नहीं शिवम और हिमांशु की जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश भी चल रही थी. बदनामी होने के के कारण हिमांशु ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवम को पहले शराब पिलाई और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड ने मांगे ज्वैलरी के पैसे, ब्वायफ्रेंड ने दो गोली मारकर की हत्या

पुलिस ने आरोपी हिमांशु की निशानदेही पर बिथरी चैनपुर थाने के इलाके से झाड़ियों से शिवम की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही शिवम गुप्ता की हत्या में शामिल हिमांशु और उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि बाकी साथियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details