उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने पानी की टंकी से कूदकर दी जान - वसंत कालोनी में युवक की आत्महत्या

यूपी के बरेली में एक युवक ने पानी की टंकी से कूदकर जान दे दी. फिलहाल अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस और स्थानीय लोग मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रहे हैं.

थाना इज्जतनगर बरेली.
थाना इज्जतनगर बरेली.

By

Published : Jan 21, 2021, 2:28 AM IST

बरेलीःजिले के इज्जतनगर इलाके में एक युवक ने बुधवार को पानी की टंकी से कूदकर जान दे दी. आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन तब तक युवक की काफी ऊंचाई से गिरने की वजह से मौत हो चुकी थी. फिलहाल युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

थाना इज्जतनगर के अंतर्गत वसंतविहार कॉलोनी स्थित पानी की टंकी से कूदकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि स्थानीय महिलाओं ने जब टंकी के पास जब पहुंचकर देखा तो उस युवक की मौत हो चुकी थी. तत्काल स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी गयी. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक लहूलुहान अवस्था में मृत जमीन पर पड़ा हुआ था. युवक की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष के मध्य प्रतीत होती है.

मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त
स्थानीय लोगों ने युवक को पहचानने की खूब कोशिश की लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई. युवक के कपड़ों से भी ऐसा कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है जिससे उसकी पहचान की जा सके. पुलिस ने तमाम थाना क्षेत्रों में मृतक की शिनाख्त के लिए सम्पर्क किया है. एसपी सिटी ने बताया कि जैसे ही युवक के बारे में जानकारी मिलने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक सेंकडों लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details