बरेली :बरेली-बदायूं हाईवे पर शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हमें सूचना दिए बिना शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- शनिवार सुबह नितिन भमोरा के देवचरा बाजार से फूल लेने आया था.
- फूल लेकर वापस जाते समय बदायूं रोड के सिरोही गांव के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया.
- इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- खबर मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हाईवे पर जाम लगा दिया.
- हादसे से नाराज़ परिजनों ने वहां से गुज़र रहे वाहनों में जमकर तोड़फोड़ भी की.