उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली : फूल लेने गए युवक को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने किया हंगामा - बरेली सड़क हादसे में एक की मौत

बरेली-बदायूं हाईवे पर शनिवार को फूल लेने आए एक युवक को ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में काफी आक्रोश है.

फाइल फोटो

By

Published : May 11, 2019, 5:51 PM IST

बरेली :बरेली-बदायूं हाईवे पर शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हमें सूचना दिए बिना शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते परिजन व पुलिस अधिकारी

क्या है पूरा मामला

  • शनिवार सुबह नितिन भमोरा के देवचरा बाजार से फूल लेने आया था.
  • फूल लेकर वापस जाते समय बदायूं रोड के सिरोही गांव के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया.
  • इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
  • खबर मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हाईवे पर जाम लगा दिया.
  • हादसे से नाराज़ परिजनों ने वहां से गुज़र रहे वाहनों में जमकर तोड़फोड़ भी की.

'भमोरा पुलिस ने हम लोगों को सूचना दिए बगैर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी ट्रक ड्राइवर को मौके से भगा दिया'.
सचिन, मृतक का भाई

'टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बसों में तोड़फोड़ नहीं हुई है, अगर कोई तोड़फोड़ हुई होती तो हमारे पास शिकायत जरूर आती लेकिन हमें ऐसी कोई भी शिकायत नहीं मिली है. हमने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और एफआईआर दर्ज के ली है'.
आंवला रामप्रकाश, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details