बरेली:जिले केभोजीपुरा थाना क्षेत्र के इज्जतनगर की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले एक नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शुरूआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र शेरान संजय उर्फ नीशू घर का इकलौता बेटा था. पुलिस को परिजनों ने बताया कि शाम को नीशू मार्डन विलेज वाले मकान पर गया था. यहां उसके माता-पिता भी रहते हैं. रात में उसने मकान के जाल में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर के इकलौते बेटे की आत्महत्या करने से घर में कोहराम मच गया है.
प्रेमिका की बेवफाई बनी आत्महत्या की वजह !
जानकारी के मुताबिक, नीशू का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लोगों के बीच कानाफूसी है कि कुछ दिन पहले से नीशू की अपनी प्रेमिका से खटपट चल रहा था, जिसके चलते वह परेशान रहने लगा था. आखिरकार प्रेमिका की बेवफाई से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया. हालांकि मृतक के प्रेम-प्रसंग की बात को लेकर कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है.
पानी मे ं मिला छात्र का फोन
छात्र नीशू ने आत्महत्या करने से पहले अपना मोबाइल फोन पानी में डाल दिया था. पुलिस नीशू के मोबाइल को पानी से निकाल कर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
इसे भी पढ़ें: रामगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से बहा पैंटून पुल, 100 गांव मुसीबत में