बरेली :जनपद के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब गन्ने के खेत से एक मासूम का शव मिला. यह मासूम पिछले चार दिन से लापता था. वहीं आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मासूम की हत्या से पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
बरेली: गन्ने के खेत में मिला छात्र का शव, पुलिस जांच में जुटी
जनपद के इज्जतनगर क्षेत्र में कक्षा सात के छात्र का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. छात्र पिछले चार दिन से घर से गायब था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गन्ने के खेत में मिला सात साल के मासूम का शव
पुलिस जांच में जुटी
- इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में गन्ने की खेत में कक्षा सात के छात्र की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है.
- अहलादपुर के रहने वाले इंद्रपाल का 13 साल का का बेटा गुलाब पिछले मंगलवार शाम सात बजे कहीं घूमने के लिए घर से निकला था. काफी देर होने से जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को टेंशन हुई. काफी ढूंढने के बाद उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस चौकी जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
- तीन दिनों तक पुलिस ने गुलाब को बहुत ढूंढ़ा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
- शनिवार को गुलाब के घर से करीब 600 मीटर की दूरी पर खेत में एक शव मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि एक बच्चे का शव पड़ा है.
- आनन -फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. इसी बीच इंद्रपाल भी वहां आ गया. उसने जब शव को देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने शव की पहचान अपने बेटे गुलाब के रूप में की.
इंद्रपाल ने बेटे की हत्या का आरोप अपने पड़ोसी पर लगाया. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि होली के दिन डीजे को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था. पड़ोसी ने धमकी देते हुए कहा था कि सबको देख लूंगा. चार दिनों से शव खेत में पड़ा हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस टीम जांच में लगी हुई है.
-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी