बरेली:प्रदेश की योगी सरकार ने बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना शुरू की है. इस योजना में बेटी के जन्म से स्नातक के दाखिले तक पांच चरणों मे 15 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. इस योजना से कन्या भ्रूण हत्या में कमी आएगी और बेटियों का उत्थान भी होगा.
जानकारी देती जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार. कैबिनेट से मिली मंजूरीमुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली प्रदेश कैबिनेट ने आम बजट में घोषित कन्या सुमंगला योजना को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार के लिए एक लाख अस्सी हजार की वार्षिक आय की सीमा प्रस्तावित थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाकर 3 लाख करने का प्रस्ताव किया. जिसे मंजूरी दे दी गई. इस तरह 25 हजार मासिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा. योजना की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के जरिए सरकार निम्न और मध्यम वर्ग के लगभग सभी परिवारों तक पहुंच सकेगी.
इसे भी पढ़ें-'आयुष्मान भारत योजना' में बरेली को मिला पहला स्थान, 12 करोड़ से अधिक का इलाज
कन्या सुमंगला योजना में बेटी के जन्म पर एक हजार रुपये मिलेंगे और एक वर्ष का टीकाकरण पूरा होने पर दो हजार रुपये मिलेंगे. बेटी के कक्षा एक में प्रवेश के बाद दो हजार रुपये मिलेंगे और कक्षा 6 में प्रवेश के बाद दो हजार रुपये मिलेंगे. कक्षा 9 में प्रवेश के बाद 3 हजार और कक्षा 12 पास करने के बाद स्नातक, दो वर्षीय या इससे अधिक समय वाले डिप्लोमा में प्रवेश के बाद 5 हजार रुपये मिलेंगे. इस योजना से लड़कियों की शिक्षा दर में बढ़ोतरी होगी. पढ़ाई का सारा खर्चा सरकार के द्वारा दिया जाएगा और बेटियों के भविष्य में सुधार होगा.
इस योजना के तहत उनको ही लाभ मिलेगा जिनके सिर्फ दो बच्चे हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र ऑनलाइन या नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर फार्म भर सकते हैं.
-नीता अहिरवार, जिला प्रोबेशन अधिकारी