उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सरकार का वैक्सीनेशन पर जोर तो भोजीपुरा सीएचसी पर लापरवाही का शोर - भोजीपुरा सीएचसी पर लापरवाही

कोविड महामारी की रोकथाम (covid epidemic prevention) के लिए जहां सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. वहीं, बरेली के भोजीपुरा सीएचसी पर वैक्सीन लगाए जाने के मामले में घोर लापरवाही बरती जा रही है.

भोजीपुरा सीएचसी पर लापरवाही का शोर
भोजीपुरा सीएचसी पर लापरवाही का शोर

By

Published : Jan 11, 2022, 9:31 AM IST

बरेली:बरेली के भोजीपुरा सीएचसी पर वैक्सीनेशन में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां सीएचसी पर कई लोग वैक्सीन लगवाने के लिए बैठे थे, लेकिन वैक्सीन लगाने के लिए कोई भी स्टाफ या नर्स मौजूद नहीं थे. वहीं, मौके पर पहुंचे ईटीवी भारत के प्रतिनिधि ने हो रही लेटलतीफी की सटीक जानकारी के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चौधरी से फोन पर संपर्क किया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पांच टीमें वैक्सीनेशन के लिए गई हुई हैं और वे स्वयं मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. शायद इसी कारण वैक्सीनेशन में देरी हो रही है.

वहीं, भोजीपुरा सीएचसी में काफी संख्या से बैठे लोग बिना वैक्सीन लगाए ही लौट गए. दिलचस्प बात तो यह है कि सरकार वैक्सीनेशन करवाने के लिए जोर दे रही है. लेकिन भोजीपुरा सीएचसी पर लापरवाही का शोर मचा है. लापरवाही इतनी है कि स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ के आने जाने तक कोई निश्चित समय नहीं है.

भोजीपुरा सीएचसी पर लापरवाही का शोर

इसे भी पढ़ें - कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर कोविड टेस्ट जरूरी नहीं : ICMR

यदि कोई अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाने आता है तो उसे वापस लौटकर जाना पड़ता है. इससे स्पष्ट होता है कि भोजीपुरा सीएचसी योगी सरकार की मंशा के विपरीत काम कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details