उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साहित्यकार हरिवंशराय और अमिताभ बच्चन का बरेली से गहरा नाता, भेजे थे सैकड़ों पत्र - Nirankar Dev daughter-in-law Poonam Dev

मशहूर कवि, साहित्यकार हरिवंशराय बच्चन और बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन का बरेली से गहरा नाता रहा है. बरेली के साहित्यकार स्व. निरंकार देव सेवक को दोनों ने सैकड़ों पत्र लिखे थे, जो आज भी धरोहर की तरह सहेज कर रखे हुए हैं.

साहित्यकार निरंकार देव की पुत्रवधू पूनम देव से खास बातचीत.
साहित्यकार निरंकार देव की पुत्रवधू पूनम देव से खास बातचीत.

By

Published : Aug 14, 2021, 6:37 PM IST

बरेलीःमशहूर कवि, साहित्यकार हरिवंशराय बच्चन और सदी के नायक, बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बरेली के एक पते पर सैंकड़ों पत्र भेजे थे. कई दशक बाद आज भी वो सैंकड़ों पत्र साहित्यकार स्व. निरंकार देव सेवक की पुत्रवधू ने सहेजकर अपने ससुर की अनमोल धरोहर के तौर पर रखे हुए हैं. इन पत्रों में हरिवंशराय बच्चन ने हर वो मन की बात शेयर की है, जो एक मित्र अपने मित्र से जीवन के उतार चढ़ाव के साथ साथ करता है.

साहित्यकार निरंकार देव की पुत्रवधू पूनम देव से खास बातचीत.
तुम अवश्य ही जमीन लेकर एक छोटा सा कॉटेज बना लो. किसी दिन मेरे सामने ऐसी स्थिति आ सकती है कि मैं तुम्हारा पत्र लेकर तुम्हारे द्वार पर पहुंच जाऊं. उस समय तुम मुझे अपने कॉटेज में रहने से कैसे मना कर सकोगे. (date...24-04-1963, हरिवंशराय बच्चन का पत्र निरंकार देव सेवक के नाम). मेरे पास न तो जमीन खरीदने का रुपया है न मकान बनाने को. एक छोटा सा कॉटेज ऐसा भी सोचकर बना लो कि यह बच्चन के लिए है. शायद रिटायर होकर तुम्हारे पास आ जाऊं. (08-04-1963). मधुशाला लिखने वाले बीसवीं सदी के मशहूर साहित्यकार एवं कवि हरिवंशराय बच्चन ने ऐसे सैंकड़ों पत्र बरेली साहित्यकार स्व. निरंकार देव को भेजे थे. इन पत्रों में हरिवंशराय बच्चन ने अपने दिल की हर बात लिखी थी. आखिर लिखते भी क्यों नहीं बात दोस्ती की थी.

देश दुनिया को सबसे पहले बाल साहित्य लिखकर देने वाले साहित्यकार निरंकार देव सेवक और सदी के नायक अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता दोनों में गहरी दोस्ती थी. हरिवंशराय बच्चन ने निरंकार देव सेवक को अपने दिल की हर बात बताई थी. निरंकार देव सेवक ने भी हर चिट्ठी का जवाब दिया था. इसके साथ ही हरिवंश राय बच्चन ने बरेली निवासी बच्चों के लिए 55 पुस्तकें भी दी थीं.

निरंकार देव सेवक की स्मृतियों को पुत्रवधू ने सहेज कर रखा
करीब तीन दशक पूर्व दुनिया को अलविदा कह चुके निरंकार देव सेवक की पुत्रवधू ने अपने ससुर की सभी पुस्तकों को सहेजकर रखा हुआ है है. साथ ही उनके पास वो सैंकड़ों पत्र हैं जो कि अमिताभ बच्चन और हरिवंशराय बच्चन द्वारा लिखे गए. निरंकार देव सेवक की स्मृतियों को संजोकर रखने वाली उनकी पुत्रवधू पूनम देव सेवक ETV BHRARAT से खास बातचीत करते हुए कहा कि ये पत्र उनके लिए अनमोल हैं. उन्होंने बताया कि उन पत्रों को संकलित करते हुए एक पुस्तक भी पूर्व में लिखी गई. जिसमें हर पत्र को ज्यों का त्यों छापा गया था.

अमिताभ बच्चन की भाषा नहीं समझ आती
पूनम देव सेवक ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने जो पत्र लिखे वो भाषा उन्हें और उनके पति को कम ही समझ आती हैं. जबकि उनके ससुर निरंकार देव सेवक न सिर्फ अमिताभ बच्चन के पत्रों को पढ़ते थे बल्कि हमेशा जवाब भी देते थे. पूनम सेवक कहती हैं कि हरिवंशराय बच्चन के लिखे पत्रों को पढ़ सकती हैं, आसान हैंडराइटिंग में वो लिखे हुए हैं. इन पत्रों में एक पिता ने अपने पुत्रों के भविष्य को लेकर सभी सम्भावनाओं के बारे में भी लिखा है. पूनम बताता हैं कि उनके ससुर हरिवंश राय बच्चन के बारे में बहुत सारी बातें बताते थे. उनके ससुर जब बीमार थे तब अंतिम बार हरिवंश राय बच्चन का पत्र आया था.

पत्र के लिए बहुत लोगों ने दिए प्रलोभन
उन्होंने कहा कि हरिवंश राय और अमिताभ बच्चन के पत्रों के लिए काफी प्रलोभन लोगो ने दिए. कुछ लोगों ने इन चिट्ठियों को हड़पने की कोशिश भी. लेकिन ये उनके ससुर की धरोहर है, जब तक वो जीवित हैं तब तक किसी नहीं देंगी. पूनम कहती हैं कि बच्चन फैमिली से मिलने की भी बहुत कोशिश की थी, लेकिन मिल नहीं पाईं. एक बार जब जया बच्चन बरेली आई थी तो भी उनसे मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन उनके सहयोगियों ने नहीं मिलने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details