उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के जन्मदिन पर काटा जाएगा विश्व का सबसे ऊंचा केक - UP latest news

पांच जून को सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर विश्व का सबसे ऊंचा केक काटने की तैयारी हो रही है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

सीएम योगी के जन्मदिन पर काटा जाएगा विश्व का सबसे ऊंचा केक
सीएम योगी के जन्मदिन पर काटा जाएगा विश्व का सबसे ऊंचा केक

By

Published : May 11, 2022, 7:04 PM IST

बरेलीः पांच जून को सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन खास बनाने की तैयारी है. एक मुस्लिम भाजपा नेता विश्व का सबसे ऊंचा केक काटकर यह रिकार्ड तोड़ने की तैयारी में है. यह मुस्लिम नेता सीएम योगी से बेहद प्रभावित हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.

बरेली के सिथल कस्बे के रहने वाले मुस्लिम भाजपा नेता आमिर जैदी कहते हैं वह सीएम योगी के कामों से बेहद खुश हैं इस वजह से इस बार उनका जन्मदिन यादगार बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने यह जानकारी दी.
आमिर जैदी ने बताया कि 5 जून को सीएम योगी का जन्मदिन है. इस मौके पर वह अपनी बेकरी में विश्व का सबसे ऊंचा केक बनवाने की तैयारी कर रहे हैं. यह केक काटकर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अभी तक विश्व का सबसे ऊंचा केक इंडोनेशिया में तैयार किया गया था जो 108.27 फीट का था. यह केक गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है. सीएम योगी के जन्मदिन पर इससे ऊंचा केक काटा जाएगा ताकि रिकार्ड बन सके.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details