उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में बना सबसे लंबा सेनेटरी पैड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

यूपी के बरेली में अब तक का सबसे लंबा सेनेटरी पैड बनाया गया है. इस पैड को 1720 पैडस के इस्तेमाल से इसे तैयार किया गया है. इसको mypadbank के नाम से चल रहे एनजीओ ने तैयार किया है. इस एनजीओ को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

etv bharat
बरेली में बना सबसे लंबा सैनिटरी पैड.

By

Published : Feb 28, 2020, 10:19 AM IST

बरेलीः शहर में mypadbank के नाम से चल रहे एनजीओ को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. यह एनजीओ अब तक का सबसे लंबा सेनेटरी पैड बनाने के कारनामे को अंजाम दिया है. साथ ही एनजीओ इन दिनों बरेली के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं को पैड के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है.

बरेली में बना सबसे लंबा सैनिटरी पैड.

इस पैड को बेहद खास बनाया गया है. यह पैड 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा सेनेटरी पैड है. 1720 पैड के इस्तेमाल से इसको तैयार किया गया. पिछले काफी वक्त से सैनेट्री पैड को लेकर जागरूकता अभियान चलाने वाले इस गैर सरकारी संगठन के संचालक चित्रांश सक्सेना यह अवार्ड जीतकर बेहद खुश हैं. इनका कहना है कि बॉलीवुड फिल्म से उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा मिली. उनका मकसद देश प्रदेश के लोगों को पैड को लेकर जागरूक करना है.

इसे भी पढ़ें-बरेली: सभी धर्म के लोगों ने की देश में शांति बनाए रखने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details