उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - बरेली समाचार

यूपी के बरेली में जिला अस्पताल में शनिवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर लोगों को मानसिक बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन.

By

Published : Oct 10, 2020, 3:32 PM IST

बरेली: विश्व भर में 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है. इसी क्रम में मानसिक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इस शिविर में चिकित्सकों द्वारा मानसिक बीमारियों की पहचान और इसके इलाज के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य शिविर का जिला अस्पताल में आयोजन.

सामाजिक परिवेश में स्वास्थ्य के प्रति जहां लोग जागरूक हुए हैं, वहीं कुछ ऐसी बीमारियां भी हैं कि जिनका पता समय से नहीं लग पाता है. अगर समय रहते हुए बीमारियों का पता लग जाए तो स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है. आमतौर पर मानसिक बीमारी लोगों को देर में पता लगती है, जिससे वह अन्य दूसरी बीमारियों से ग्रसित हो जाता है. वहीं समय से जानकारी मिलने के चलते इससे लोगों में होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है. ऐसे में बरेली के जिला अस्पताल में विशाल विश्व मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और लोगों को इसके बारे में जानकारी दी गई.

जिला अस्पताल में आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्धघाटन शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर किया. वहीं शिविर के आयोजन का उद्देश्य चिकित्सकों द्वारा मानसिक बीमारियों की पहचान और इसके इलाज के प्रति लोगों को जागरूक करना था.

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत शुक्ला ने बताया कि मानसिक बीमारी भी अन्य बीमारियों की तरह ही है, जिसका इलाज आसानी से किया जा सकता है. वहीं विधायक डॉ. अरुण कुमार ने इस मौके पर कहा कि मानसिक रोगी के प्रति हमे संवेदनशील होना चाहिए, जिससे उसका इलाज सही से किया जा सके. विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम की थीम दयालुता रखी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details