उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिया चौड़ीकरण को लेकर धरने पर बैठे कार्यकर्ता - बरेली में प्रदर्शन

यूपी के बरेली में पुलिया चौड़ी करने की मांग को लेकर पैनी नजर के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गए हैं. उनका कहना है कि पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

पुलिया चौड़ीकरण को लेकर धरने पर बैठे कार्यकर्ता
पुलिया चौड़ीकरण को लेकर धरने पर बैठे कार्यकर्ता

By

Published : Jan 15, 2021, 7:43 PM IST

बरेलीःजनपद की पीलीभीत रोड पर रिठौरा के समीप बनी पुलिया संकरी होने की वजह से कई दुर्घटनाओं का सबब बन चुकी है. पुलिया के चौड़ीकरण की मांग को लेकर पैनी नजर सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्षा सुनीता गंगवार कार्यकर्ताओं के साथ टेंट लगाकर पुलिया के समीप ही धरने पर बैठ गईं हैं.

जिला अधिकारी को सौंपा था ज्ञापन
संस्था की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गंगवार ने बताया कि पुलिया के निर्माण के लिए पहले जन जागरण अभियान शुरू किया गया था. उसके बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. पुलिया चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों के हस्ताक्षर लिये. सुनीता गंगवार ने बताया कि उन हस्ताक्षरों के साथ पैनी नजर के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुलिया के चौड़ीकरण की मांग की गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

धरना देने को हुए मजबूर
सुनीता गंगवार ने बताया कि प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जिसके चलते वह धरना देने को मजबूर हुए. उन्होंने कहा कि वहां आए दिन जाम लगा रहता है. साथ ही दुर्घटना होने की भी शंका बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details