बरेली: कोरोना वायरस के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान किया. इस दौरान पुलिस ने नेशनल हाइवे पर दिल्ली से आ रही बस को वापस जाने को कहा, जिसपर पुलिसवालों और यात्रियों के बीच नोकझोंक हुई. वहीं कई यात्री पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भाग निकले.
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते बरेली बॉर्डर को सील कर दिया गया है, जिसकी वजह से किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों को छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए भी पहले पास बनवाना होगा. बॉर्डर सील होने की वजह से पुलिस की नजर दोपहिए वाहनों पर टिकी हुई है.