बरेली: दूसरे जनपदों से पलायन कर बरेली पहुंचे मजदूरों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपना दर्द बयां किया. उन्होंने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, तो मदद करने के बजाय पुलिस ने उनको बेरहमी से पीटा.
बरेली: मजदूरों ने पुलिस पर पीटने का लगाया आरोप - bareilly news
दूसरे जिलों से पलायन कर बरेली पहुंचे मजदूरों ने मीरगंज पुलिस प्रशासन पर मदद करने के बजाय पिटने का आरोप लगाया है. वहीं मीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने इन आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए इसे निराधार बताया.
![बरेली: मजदूरों ने पुलिस पर पीटने का लगाया आरोप migrant workers accused police of beating](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7082316-thumbnail-3x2-image.jpg)
migrant workers accuse police of beating
ईटीवी भारत को मजदूरों ने बताया कि वह दिल्ली से अपने गृह जनपद औरेया पैदल जा रहे थे. इसी दौरान सोमवार को मीरगंज पुलिस ने उन्हें रोक लिया और तब से लेकर मंगलवार दोपहर तक उन्हें जंगल में ही रखा. इस दौरान जब उन्होंने बॉर्डर पर तैनात एक सिपाही से मदद मांगी तो उसने खाकी का रौब दिखाते हुए हमे सड़क पर ही बेतों से पीटा.
मजदूरों ने पुलिस पर लगाया पिटने का आरोप.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: एनसीसी के हजारों कैडेट्स कर रहे हैं लोगों की मदद, रक्षा मंत्री ने किया उत्साहवर्धन