बरेली: कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. संक्रमण से बचने के लिए मास्क बहुत आवश्यक है. ऐसे में मास्क की कमी को पूरा करने के लिए बरेली पुलिस लाइन में ट्रेनिंग प्राप्त कर रही महिला सिपाही मास्क का निर्माण कर रही हैं. मास्क को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और जरूरतमंद लोगों को बांटा जा रहा है.
बरेली पुलिस लगातार कोरोना से लड़ने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है. बरेली पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहीं महिला सिपाही ड्यूटी के साथ-साथ अपने साथियों की सहायता करने में भी आगे आ रही हैं. एसएसपी बरेली के निर्देश पर बरेली पुलिस लाइन में यह महिला सिपाही जहां ट्रेनिंग में बंदूकों से अपने टैलेंट का परिचय देती है.
मास्क बना रहीं महिला सिपाही. वहीं आज यह महिला सिपाही अपने हाथ से सिलाई कर रहीं हैं. यह महिला सिपाही सिलाई मशीनों पर माक्स बनाने का काम कर रही हैं, जो सभी पुलिस के सिपाहियों और अधिकारियों के काम आ रहे हैं. महिला सिपाही प्रत्येक दिन दो हजार मास्क तैयार कर रही हैं. महिला सिपाहियों द्वारा तैयार किए जा रहे मास्क का वितरण जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य जरूरतमन्द लोगों में किया जाएगा.
जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रही पुलिस
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. वहीं लॉकडाउन के दौरान पुलिस जरूरतमंदों के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रही है. कंट्रोल रूप पर आने वाली सूचनाओं पर पुलिस मदद मांगने वालों को राशन एवं जरूरी सामान मुहैया करा रही है.