बरेली:राजनीति चमकाने के लिए राजनीतिक पार्टियां क्या कुछ नहीं करती है. बुधवार को जिले के दामोदर पार्क में रुपये और कंबल का लालच देकर मंहगाई और सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने के लिए पहले भीड़ इकट्ठा की गई. इसके बाद प्रदर्शन के आयोजक धरने में शामिल महिलाओं को बिना रुपये और कंबल दिए ही धरनास्थल से रफूचक्कर हो गये. जिसके बाद महिलाओं ने गरीब शक्ति दल के जिलाध्यक्ष मनोज विकट पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू दिया.
मोदी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को घेर रही हैं. बरेली में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए किराये पर ग्रामीण क्षेत्र से गरीब महिलाओं को इकट्ठा कर धरना-प्रदर्शन कराया गया और डीएम को ज्ञापन भी दिया गया. बाद में गरीब शक्ति दल के नेता किराए पर लाई गईं महिलाओं को बिना पैसे और कंबल दिए ही गायब हो गए. उसके बाद महिलाओं ने गरीब शक्ति दल के खिलाफ ही हंगामा शुरू दिया.