बरेली: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बरेली के कलेक्ट्रेट सभागार में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ता हरजिंदर कौर चड्डा ने महिलाओं को कानूनी सहायता लेने के संबंध में विस्तार में जानकारी दी. उन्होंने कानून और इसके विभिन्न अधिनियमों के बारे में महिलाओं को बताया.
वहीं, महिलाओं ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित कई सवाल उनसे पूछे. बता दें कि महिला सशक्तिकरण का यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार की तरफ से आयोजित किया गया था. इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र वर्मा ने की.
न्यायाधीश सत्येंद्र वर्मा ने महिलाओं को 22 जनवरी को होने वाले मेगा लोक अदालत के बारे में बताया. उन्होंने तमाम वैवाहिक-पारिवारिक विवादों से संबंधित प्रकरणों में प्री लिटिगेशन देने के लिए उन्हें जागरूक किया. बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओं से संबंधित प्री लिटिगेशन नवंबर दिसंबर के महीने में देकर शीघ्र सुनवाई और अपनी समस्या का हल कोर्ट से प्राप्त कर सकतीं हैं. न्यायाधीश सत्येंद्र वर्मा ने अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए उन्हें प्रेरित किया.