बरेलीःजिले में शनिवार को डीएम ऑफिस से सामने अजब घटना हुई. लोगों ने देखा कि एक महिला दो लोगों की चप्पलों से जमकर पिटाई कर रही है. पूछने पर महिला ने बताया कि यह दोनों लोग खुद को पत्रकार बता रहे थे. महिला का आरोप है कि दोनों ने खबर चलाने और एसएसपी से मिलवाने के लिए 5000 रुपये रिश्वत मांगी थी. फर्जी पत्रकारों की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया है.
फर्जी पत्रकारों की महिला ने की चप्पलों से पिटाई - फर्जी पत्रकारों की महिला ने की चप्पलों से पिटाई
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को दो फर्जी पत्रकारों की महिला ने डीएम ऑफिस के सामने खुलेआम चप्पलों से पिटाई की. महिला का आरोप था कि खबर चलाने और एसएसपी से मिलवाने के लिए इन फर्जी पत्रकारों ने 5000 रुपये रिश्वत मांगी थी.
आई थीं शिकायत दर्ज कराने
थाना इज्जत नगर के रायपुरा चौधरी की रहने वाली महिला फरजाना का कहना है कि दो दिन पहले वह एसएसपी ऑफिस में अपनी शिकायत दर्ज कराने आई थीं. यहां पर दो तथाकथित पत्रकार उनको मिल गए और इनकी खबर चलाने के साथ-साथ एसएसपी से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया था. इसके एवज में उन्होंने 5000 रुपये की डिमांड की थी. बकौल फरजाना, उन्होंने तथाकथित पत्रकारों को 5000 रुपये दे भी दिए. महिला का आरोप है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. शनिवार को महिलाएं इन दोनों पत्रकार को ढूंढते हुए एसएसपी ऑफिस तक आई. जहां यह दोनों तथाकथित पत्रकार डीएम ऑफिस के सामने मिल गए. महिला ने सरे बाजार चप्पल से दोनों फर्जी पत्रकारों की पिटाई कर दी. शोर सुनकर वहां भीड़ एकत्र हो गई. डीएम ऑफिस के सामने खड़ी पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को मौके से पकड़ कर थाना कोतवाली भेज दिया.
फर्जी पत्रकारों की बाढ़
सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों से जिले में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है. फर्जी आइडी बनाकर, हाथ में कैमरा और माइक लेकर ऐसे पत्रकार वसूली कर मीडिया जगत को बदनाम कर रहे हैं. फर्जी पत्रकार रुपये कमाने के लिए हर तरह के हथकंडा अपनाते हैं. इन फर्जी पत्रकारों को खबरों से ज्यादा मतलब नहीं रहता है. इनका एक ही काम है केवल वसूली. कमाल की बात है कि फर्जी पत्रकार खुद के वाहन पर तो पत्रकार लिखकर चलते ही थे, अपने नाते-रिश्तेदार की बाइकों पर भी प्रेस या पत्रकार लिखवा देते हैं.